बाड़मेर.यातायात पुलिस ने शहर में चल रहे बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, बाड़मेर शहर में यातायात नियमों की अवहेलना फैशन बन गया है. बिना हेलमेट सफर करने वालों की तादाद हेलमेट पहनने वालों से भी ज्यादा है. यही नहीं रॉन्ग साइड में वाहन चलाना और शराब पीकर और लोड वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालान काटकर कार्रवाई की.
शहर के अहिंसा सर्किल शहीद सर्किल पर यातायात पुलिस प्रभारी पुखाराम के नेतृत्व में कार्रवाई किया गया. बिना नंबरी वाहनों को रुकवाया और उनके कागजों की जांच की. साथ ही बिना नंबरी वाहन चालकों को अपने वाहनों पर नंबर लिखाने के लिए सख्त हिदायत दी गई और नियमों की अनदेखी करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.