बाड़मेर.जिले में प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर बाजारों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित कर रखा है. जिसके कारण दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में अब आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजारों के खुलने का समय बढ़ाने की मांग की है.
दरअसल, कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण हर क्षेत्र के व्यापारी आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं. वहीं, अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद व्यापारी धीरे-धीरे अपने कामकाज को गति देने में लगे हुए हैं. लेकिन, बाड़मेर में कोविड-19 की वजह से प्रशासन ने सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी कर रखे हैं. ऐसे में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली सहित आगामी आने वाले त्योहारों में ग्राहकी की उम्मीद को लेकर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाजार खुलने का समय बढ़ाने की मांग की है.