बाड़मेर. जिले की कृषि मंडी से शुक्रवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर लौट रहे एक व्यापारी को लूटने की नीयत से अज्ञात तीन युवकों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया, जिसमें व्यापारी युवक पूरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है. इस घटना को लेकर मंडी व्यापार संघ में रोष व्याप्त है, जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कृषि मंडी में वह अनाज का व्यापार करता है और शाम को स्कूटी से अपने घर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में बाइक पर सवार 3 अज्ञात युवकों ने बालाजी फार्म के पास उसके गले की चेन खींचने का प्रयास किया. जब चेन नहीं टूटी तो उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसके पेट और हाथ में चोट आई है. उसने बताया कि तीनों युवकों ने उसकी गाड़ी भी तोड़ दी. पीड़ित ने बताया कि उसका किसी से कोई लेन-देन बाकी नहीं है. इसको लेकर कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.