बाड़मेर.बाड़मेर का नाम सुनते ही मन में एक छवि उभरती है, रेगिस्तानी इलाका, दूर-दूर तक सन्नाटा. लेकिन अगर हम आपको कहें कि बाड़मेर की इन सब से भी एक पहचान है, जो आपको एक नई दुनिया का एहसास कराती है.
बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित 'रेडाणा का रण' इन दिनों लोगों के लिए पर्यटन की दृष्टि से पहली पसंद बना हुआ है. यहां का नजारा कुछ ऐसा है जो आपको बीच जैसा अनुभव करायेगा. बाड़मेर के लोग चिलचिलाती धूप के बीच परिवार समेत रेडाणा का रण घूमने पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद हुए जल भराव ने तो रेडाणा के रण की सूरत ही बदल दी है. यहां आकर लोग प्रफुल्लित हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रेडाणा की चर्चा
किसी भी चीज के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया एक अहम हथियार बन गया है. ऐसा ही रेडाणा के रण के साथ हो रहा है. इस बदलाव के बाद बाड़मेर समेत आसपास के कई जिलों में इन दिनों सोशल मीडिया पर रेडाणा का रण चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को अनायास ही अपनी ओर खींच रहे हैं. अपनी विशेषता के कारण अब यह जगह बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होती जा रही है.
पिकनिक स्पॉट के रूप में हो रहा विकसित
लगभग 10 किलोमीटर में फैले रेडाणा के रण क्षेत्र में हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है. एक तरह से ये जहग पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित होने लगी है. लोग परिवार समेत यहां बड़ी संख्या में सुकून की तलाश में जुट रहे हैं. रेगिस्तानी इलाके में इस तरह का अद्भुत नजारा अपने आप में बेहद खास है. लोग तो इसे मिनी गोवा तक कहने लगे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रेडाणा के रण का जो ट्रेंड चला है, उसके बाद तो लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने के लिए अपने परिवार के साथ आ रहे हैं. लोगों की भीड़ जुटने से आसपास के लोगों को भी रोजगार मिलने लगा है. जिससे उनका जीवन स्तर सुधरने लगा है.