राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सख्त मिजाज, हर आने-जाने वालों से हो रही पूछताछ - बाड़मेर पुलिस

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है. जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिससे कि लोग अपने-अपने घरो में रहें और संक्रमण का खतरा कम किया जा सके. लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

लॉकडाउन में पुलिस, police during lockdown
लॉकडाउन में पुलिस

By

Published : Mar 26, 2020, 2:47 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में फिलहाल लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. वहीं बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से शहर में तैनात पुलिस मुस्तैदी से पूछताछ करती नजर आ रही है.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सख्त मिजाज

शहर में अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. जो 24 घंटे तैनात रहकर अपनी सेवाओं को पूरा कर रहे हैं. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले हर जगह पर 5 से 10 जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. जो लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और आने से मना कर रहे हैं.

पढ़ें:COVID-19: राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, भीलवाड़ा का रहने वाला था वृद्ध

पुलिस जवान अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की जान को बचाने में जुटे हैं. लेकिन लोग अब तक जागरुक नहीं हो पाए हैं. लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस अब सख्त हो चुकी है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. पुलिस के जवान हर आने-जाने वाले वाहन की जांच करते नजर आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details