राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगाई रात कैंप की तर्ज पर महंगाई राहत पॉइंट, सस्ते दामों पर बेचे रहे टमाटर

बाड़मेर के स्टेशन रोड बाजार में एक सब्जी विक्रेता महंगाई राहत कैंप की तर्ज पर महंगाई राहत पॉइंट के तहत सस्ते दामों पर टमाटर बेच रहा है.

Tomato sold at Rs 100 kg in Barmer by an individual vegetable seller on the basis of mehngai rahat camp
महंगाई रात कैंप की तर्ज पर महंगाई राहत पॉइंट, सस्ते दामों पर बेचे रहे टमाटर

By

Published : Aug 14, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 7:44 PM IST

महंगाई राहत पॉइंट पर बेचे जा रहे सस्ते टमाटर...

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशवासियों को महंगाई राहत कैंप के जरिए महंगाई से राहत देने में जुटे हैं. इसी तर्ज पर एक स्थानीय सब्जी विक्रेता ने सस्ते दामों पर टमाटर बेचना शुरू किया है. यह सब्जी विक्रेता पोस्टर लगाकर 100 रुपए किलो टमाटर बेच रहा है.

ठेले पर 100 रुपए किलो टमाटर बेच रहा यह सब्जी विक्रेता चर्चा का विषय बना हुआ है. भले ही निजी सब्जी विक्रेता के सस्ते दाम पर टमाटर बेचने पर यकीन ना हो, पर यह सच है. यह विक्रेता अपना ठेला स्टेशन रोड बाजार में नजर आता है. इस ठेले पर लगे बैनर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्थानीय विधायक मेवाराम जैन और सभापति दिलीप माली के फोटो लगे हुए हैं. इस पर ’महंगाई राहत पॉइंट सब्जियों के भाव में राहत’ लिखा हुआ है. सब्जी विक्रेता के अनुसार बीते कुछ दिन पहले टमाटर के दाम 300 रुपए प्रति किलो थे.

पढ़ें:Fall in Tomato Prices : कोटा में टमाटर 100 रुपए किलो बिके, थोक व्यापारियों का दावा- हुआ लाखों का नुकसान

हालांकि अब दाम में काफी गिरावट आई है. फिर भी बाजार में कई दुकानदार आज भी 200 रुपए किलो के भाव से बेच रहे हैं. सब्जी विक्रेता के अनुसार कालाबाजारी नहीं करके सिर्फ 100 रुपए प्रति किलो के भाव से बेच रहे हैं. जिस तरह से महंगाई से राहत कैंप के जरिए अशोक गहलोत लोगों को राहत दे रहे हैं. इस तरह इस महंगाई राहत पॉइंट लगाकर वाजिब दाम में टमाटर बेच रहे हैं, जिससे पब्लिक का फायदा हो. गौरतलब है कि जहां पहले टमाटर के दाम 350 से 400 रुपए तक पहुंच गए थे. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियां हो रही थीं, लेकिन अब टमाटर के भाव में गिरावट आने से राहत मिली है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details