राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति का गठन, व्यवस्थाओं की करेगी देख-रेख - बाड़मेर में कोरोना का असर

बाड़मेर में होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर विश्राम मीणा ने क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समितियों का गठन किया है. जिनके अंतर्गत प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन की समस्त देख-रेख और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन समिति, Quarantine Management Committee, Barmer News
बाड़मेर में हुआ क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन समिति का गठन

By

Published : May 16, 2020, 1:26 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना अति आवश्यक है. वहीं, गृह विभाग ने भी प्रवासियों के लिए 'राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिर्नेस 2020' के अन्तर्गत होम क्वॉरेंटाइन के आदेश दे रखे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति और वार्ड स्तरीय क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समिति का गठन किया है.

जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि, इस जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन समिति में क्षैत्रीय सांसद, विधायकगण, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रधान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य नामित अधिकारी, जनप्रतिनिधी सदस्य शामिल रहेंगे. वहीं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू को इस समिति का समन्वयक नियुक्त किया गया है.

मोहनदान रतनू ने बताया कि, जिले में समस्त क्वॉरेंटाइन के लिए बनी प्रबंधन समितियों की बैठक शनिवार 16 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समस्त क्वॉरेंटाइन प्रबंधन समितियों का भाग लेना अनिवार्य होगा.

पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ जंग जीतकर BSF के 42 जवान हुए डिस्चार्ज, 6 नए भी हुए संक्रमित

बता दें कि, जिला या ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेन्टर चिन्हित कर स्थापित कराने, जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेन्टर की प्रबंधकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जिले के शेष कोविड केयर सेन्टर की प्रबन्धकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने, जिले में प्रवासियों के आगमन पर पंजीकरण, स्क्रीनिंग और होम क्वॉरेंटाइन की समीक्षा करने, होम क्वॉरेंटाइन केन्द्र के उल्लंघन प्रकरणों में की गई कार्रवाई की समीक्षा करने, दैनिक आधार पर सूचना राज्य स्तर पर प्रेषित करने और राज्य स्तरीय समिति के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए इस जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है. वहीं, जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में समन्वयक समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details