बाड़मेर.कोतवाली पुलिस के जुआ कांड ने पूरे राजस्थान में बाड़मेर पुलिस की किरकिरी करा दी थी. अब इस पूरे मामले में जांच शुरू हो गई है. जांच के पहले दिन ही बाड़मेर के एसपी ने पकड़े गए जुआरियों के बयान के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
पिछले सप्ताह शुक्रवार की देर रात बाड़मेर कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक घर के अंदर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को पकड़ा और थाने ले आई. जबकि पुलिस पर यह आरोप है कि13 जुआरीयों में से पुलिस सिर्फ 7 लोगों की ही थाने लाई. बाकी 6 लोगों को वहां पर छोड़ दिया गया.