चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन क्षेत्र के बावड़ी सरहद में सड़क दुरघटना के दौरान तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. घायलों को चौहटन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाड़मेर के लिए रेफर कर दिया गया है.
दरअसल चौहटन के बावड़ी सरहद में एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को निजी वाहन से चौहटन सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जिन्हें बड़मेर के लिए रेफर कर दिया गया.