राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, थार एक्सप्रेस से करीब 23 लाख के सोने के साथ तीन पाकिस्तानी पकड़े - Barmer

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. नकली नोट और सोने की तस्करी करवाने की कोशिश में है. शनिवार को थार एक्सप्रेस से मुनाबाव में पाकिस्तान से आए 3 यात्रियों से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 700 ग्राम सोना बरामद किया है. सोने की कीमत करीब 23 लाख रुपए बताइ जा रही है.

तस्करी में बरामद सोना

By

Published : Jun 16, 2019, 11:48 PM IST

बाड़मेर.शनिवार को थार एक्सप्रेस से मुनाबाव में पाकिस्तान से आए 3 यात्रियों से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 700 ग्राम सोना बरामद किया. तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों व्यक्ति पाकिस्तान के रहने वाले हैं. इन पर आरोप है कि वह नियम से अधिक सोने की मात्रा अपने साथ छुपा कर भारत लेकर आ रहे थे. तीनों पाक-नागरिकों से कुल 700.167 ग्राम सोना बरामद किया हैं. जिसका बाजार मूल्य 23,27,119 रुपए आंका गया है.

सोने की तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एम एल शेरा के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई. सोना के 10-10 तोले के 5 विदेशी मार्का वाले बिस्कुट, एक कड़ा वजन-81.6 ग्राम और 3 अंगूठियां वजन-35.1 ग्राम के रूप में था. जो कि किशोर कुमार माहेश्वरी पुत्र नवल रॉय निवासी-छाछरो, जिला थारपारकर, सिंध प्रांत, रमेश पत्र चीना भील, निवासी रहीमयार खान, पाकिस्तान और कैलाश माली, निवासी पाकिस्तान से बरामद किया गया हैं.

इससे पूर्व सुबह के वक़्त भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी में भी कस्टम अधिकारियों ने एक पाक नागरिक रामचंद्र, निवासी-हैदराबाद के सामान की तलाशी में कुल 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के करीब 300 लेडीज कुर्ते और 200 लेडीज दुपट्टे बरामद किए, जिनको व्यापारिक मात्रा में होने के कारण सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया. जिसे 52500 रूपए का जुर्माना और पेनल्टी वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया.

नकली करेंसी और सोना आने के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से आने और जाने वाले हर यात्री की सामान की चेकिंग को बारीकी से किया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत के अधिकारियों ने पाकिस्तानी यात्रियों पर विशेष नजर बनाना भी शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details