बायतु (बाड़मेर).बायतु में मंगलवार को मनरेगा के तहत गिड़ा एरिया में स्थित एक खेत में टांके का निर्माण हो रहा था. ऐसे में अचानक टांका ढह गया और वहां कार्य कर रहे तीन मजदूर उसके नीचे दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
बता दें कि मनरेगा के तहत टांके का निर्माण ग्राम पंचायत खारड़ा भारत सिंह के दर्जियों की ढाणी में कार्य हो रहा था. मृतक मजदूरों में दलाराम पुत्र चंपालाल (33), अचलदान पुत्र रूपदान (22) और पेमाराम पुत्र शंकरलाल (60) की मौत हुई है. हालांकि, टांके के ढहने के बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला. उसके बाद बायतु स्थित सीएचसी में रखवाया है. शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया.