बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक घर में चल रही शादी की खुशियों के बीच उस वक्त खलल पड़ गया, जब घर में एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फट गए. इस घटना के बाद पूरे घर में भीषण आग लग गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस घटना में घर में बने 2-3 कच्चे झोपड़े जलकर स्वाहा हो गए. वहीं, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी जलकर राख हो गए.
जानें कैसे लगी आग -जिले के चौहटन थाना इलाके के साईंयों का तला गांव निवासी बाबूलाल पुत्र जेठाराम के घर पर उनकी दो बेटियां मली और मांगी की 13 मई को शादी होने वाली थी. एक दिन पहले ही दोनों बेटियों की पाठ बिठाई की रस्म अदायगी के साथ ही शादी की रस्में शुरू हो गई. इस बीच बुधवार को घर में चाय बनाते समय गैस रिसाव होने से अचानक सिलेंडर फट गया. जिसके बाद वहां आग लग गई. इसके बाद घर में रखे दो और सिलेंडर भी एक के बाद एक फट गए. जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर बस दुखांतिका : जान की परवाह किए बिना घुसे बस में और बचा ली 22 जिंदगियां...बोले-लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऐसे में जैसे-तैसे लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं, सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद दमकलकर्मियों को घटना से अवगत कराया गया. जिसके बाद वहां दमकल की गाड़ियां पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस बीच घर में रखी नकदी और जेवरात जलकर राख हो गए.
चौहटन पुलिस थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया कि साईंयों का तला निवासी बाबूलाल पुत्र जेठाराम साईं के घर पर 13 मई को उनकी बेटी मली ओर मांगी की शादी होने वाली थी. घर में शादी को लेकर कार्यक्रम चल रहा था और मेहमान भी आए थे. वहीं, बुधवार को घर के पीछे एक छपरे में मेहमानों के लिए चाय बन रही थी. इस दौरान गैस लीकेज होने से सिलेंडर फट गया और आग लग गई. इस बीच दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और वो भी फट गए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर दमकलकर्मियों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि घर में करीब 4 लाख रुपए नकद और बेटियों के जेवरात जल गए तो वहीं, चार लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.