बाड़मेर. चौहटन थाना क्षेत्र के गंगाला सड़कमार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दो सगे भाइयों सहित एक अन्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई (hit run case in Barmer).
घटना की सूचना के बाद चौहटन थानाधिकारी भूटाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मेहराराम पुत्र झंडाराम मेघवाल निवासी निहालोनियो का टोभा गंगाला ने मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसके चचेरे भाई खरथाराम (26), देराजराम (30) पुत्र लालाराम मेघवाल बाइक पर सवार होकर गंगाला से चौहटन की तरफ जा रहे थे.