राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

बाड़मेर में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर जयपुर टीम, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा टीम और तीसरे स्थान पर झुंझुनू की टीम रही. इसी तरह महिला वर्ग में जयपुर की महिला टीम प्रथम स्थान पर रही.

राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता,  State level badminton tournament , बाड़मेर का आदर्श स्टेडियम,  Barmer Adarsh Stadium
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

By

Published : Dec 9, 2019, 3:40 AM IST

बाड़मेर.आदर्श स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुई इस बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई महिलाएं और पुरुष वर्ग की 32 जिलों की टीमों ने भाग लिया. वहीं, विजेता खिलाड़ी फरवरी में चेन्नई में आयोजित होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

बॉल बैडमिंटन में संघ के सचिव एडवोकेट अमित बोहरा ने बताया कि बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित हो रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में 32 जिलों की टीमों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर जयपुर टीम, द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा टीम और तीसरे स्थान पर झुंझुनू की टीम रही. इसी तरह महिला वर्ग में जयपुर की महिला टीम प्रथम स्थान पर रही.

पढ़ेंः वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बाड़मेर, एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि फरवरी में चेन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में यहां के विजेता खिलाड़ी राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजित होना जिले में गर्व की बात है. विजेता रहे सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details