राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जैन तीर्थ नाकोड़ा में 3 दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का शुभारंभ - free handicapped camp

विश्व प्रसिद्ध नाकोड़ा जैन तीर्थ में शनिवार को तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया. ये शिविर श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ की ओर से आयोजित किया गया था. इसका शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने किया. ये शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

Barmer news, बाड़मेर की खबर
जैन तीर्थ नाकोड़ा में तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का शुभारम्भ

By

Published : Feb 15, 2020, 11:54 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).विश्व प्रसिद्ध नाकोड़ा जैन तीर्थ में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया. ये शिविर श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ की ओर से आयोजित किया गया था. इसका शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने किया.

जैन तीर्थ नाकोड़ा में तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का शुभारम्भ

उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा,कि इस प्रकार का कार्य करना सबसे बड़ी सेवा है. सेवा कार्यों के माध्यम से संस्थान की बड़ी पहचान बनी है, वो सराहनीय है. प्रथम दिवस पर जयपुर फुट 31, कैलीपर 23, ट्राईसाईकल 40, व्हील चेयर 09, बैसाखी 22, कान की मशीन 43, सटीक 27, जयपुर हाथ 02, बलाइड सटीक 01 वितरण किए गए. वहीं, जुलाई माह में 1145 को चिन्हित किया गया था.

पढ़ें- बाड़मेरः MBR राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार समारोह का आयोजन

बता दें, कि मानव सेवार्थ कार्य करने के उद्देश्य को लेकर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर कार्य कर रही है. समिति के मुख्य संरक्षक डी आर मेहता और जैन तीर्थ नाकोड़ा ट्रस्ट के तत्वाधान में शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो तीन दिन तक चलेगा. जिसका समापन सोमवार को शांति भवन नाकोड़ा में किया जाएगा.

इस शिविर में विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष गौतमचन्द प्रजापत और उनकी टीम की ओर से क्षेत्र के लोगों को चिन्हित कर दिव्यांगों को उपकरण वितरण कार्य मे सहयोग किया जा रहा है. साथ ही शिविर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के विनोद शर्मा के निर्देशन में जयपुर टीम और जोधपुर टीम का सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा, 500 बेड का होगा बाड़मेर अस्पताल: मेवाराम जैन

इस शिविर में पहुंचने वाले दिव्यांगों को हाथों-हाथ सभी उपकरण तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं. इस शिविर में पहुंचने वालों दिव्यांगजनों के लिए बालोतरा शहर से नाकोड़ा तक निशुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है, जिससे वे आसानी से पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details