राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: न्यूज पेपर में काम करने वाले फोटोग्राफर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार

बाड़मेर के बालोतरा में एक फोटोग्राफर और उसकी पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस को मिली सूचना जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Beating the photographer and his wife, photographer, बालोतरा की खबर, बाड़मेर की खबर

By

Published : Sep 15, 2019, 2:14 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा में एक फोटोग्राफर और उसकी पत्नी से मारपीट और अभद्रता करने के दर्ज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के अनुसार गांधीपुरा निवासी ललिता देवी पत्नी सोहनलाल माली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 13 सितंबर को शाम करीब 6 बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ बालोतरा से बिठूजा जा रही थी.

फोटोग्राफर और उसकी पत्नी के साथ की मारपीट

इस दौरान समदड़ी रोड वॉटर वर्क्स टंकी के आगे पहुंचे तो वहां पर पहले से खड़े दीपक, हरीश, सुनील और तिलोक नाई स्मैक या शराब पिए हुए थे. रास्ते में उनकी गाड़ी को रुकवाया और उसके पति से स्मैक पीने के लिए रुपए मांगे.

पढ़ें- बाड़मेरः एसपी शिवराज मीणा पहुंचे बालोतरा...थाने का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

उनके मना करने पर धक्का-मुक्की कर बच्चों सहित उसे गाड़ी से उतार दिया. थापों-मुक्कों और लातों से उसके पति से मारपीट की. वह छुड़ाने गई तो उससे छीनाझपटी कर मंगलसूत्र तोड़ने की कोशिश की तो लोगों ने उन्हें छुड़ाया.

वहीं पुलिस ने धारा 323, 341, 354, 327/34, 392 और 511 आईपीसी में मामला दर्ज कर शनिवार रात को पुलिस ने आरोपी दीपक और हरीश पुत्र मंगलाराम जाट निवासी समदड़ी रोड और तिलोक पुत्र रामेश्वरलाल नाई को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details