राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर: हत्या, लूट के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाश अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 11:52 PM IST

बाड़मेर के चौहाटन में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों का गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी हत्या, लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे थे. आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, सात जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक गाड़ी जब्त की गई है.

murder accused arrest in barmer,  Illegal arms in barmer
तीन बदमाश अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बाड़मेर.जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश व डीवाई एसपी नारायण सिंह के निर्देशन में चौहटन पुलिस ने हत्या, लूट व मारपीट के मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, सात जिंदा कारतूस, एक चाकू व एक गाड़ी को भी जब्त किया है. थानाधिकारी भुटाराम ने मय जाप्ता कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबुलाल के घर पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को दस्तयाब किया.

पढ़ें:कोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित

जयपुर पुलिस ने किया ज्वेलरी शोरूम लूट का पर्दाफाश

राजधानी में बीते 17 अक्टूबर को हुई ज्वेलरी शोरूम की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद हुआ है. उदयपुर जेल में बंद आरोपी मुकिम उर्फ काला और कुरुक्षेत्र हरियाणा जेल में बंद मुल्जिम सादर खान द्वारा लूट की पूरी साजिश जेल में ही रची गई.

वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता में पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि इन बदमाशों ने बेनाड़ रोड नाडी का फाटक से आगे श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम को निशाना बनाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट कर पीड़ित की स्कॉर्पियो गाड़ी व अन्य स्कूटी से रफूचक्कर हो गए. संगीन वारदात के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू की और जगह-जगह दबिश भी दी.

Last Updated : Oct 23, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details