राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्नल की टीस, कसक...सबकुछ बह रहा है मवाद की तरह...हनुमान बेनीवाल का नाम ले लेकर - Lok Sabha Elections 2019

लोकसभा चुनाव के मैदान में चढ़ते पारे के बीच वरिष्ठ नेता कर्नल सोनाराम ने टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा के साथ ही हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा....

कर्नल सोनाराम ने कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा और हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना।

By

Published : Apr 10, 2019, 2:02 PM IST

बाड़मेर .लोकसभा चुनाव के मैदान में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से भाजपा का टिकट पाने में नाकाम रहे कर्नल सोनाराम ने कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए मन का गुबार निकाला. इस दौरान सोनाराम ने जहां भाजपा पदाधिकारियों पर कर्ई आरोप लगाए. वहीं, नागौर सीट से चुनाव मैदान में उतरे हनुमान बेनीवाल पर भी जमकर निशाना साधा.

कर्नल सोनाराम ने साफ कहा कि मुझे गम है कि वर्तमान में हालात मेरे खिलाफ है. मुझे टिकट नहीं दिया, इसका गम नहीं है, लेकिन, मेरे साथ आए कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मेरी जरूरत थी तब तक साथ रखा. इसके बाद निकालकर बाहर कर दिया. इस दौरान कर्नल सोनाराम ने हनुमान बेनीवाल पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल गठबंधन के दौरान तीन-चार सीटें मांग रहे थे. बाद में वे दो सीटों पर आ गए एक नागौर और दूसरी सीट बाड़मेर थी.

कर्नल सोनाराम ने कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा और हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना।

कर्नल सोनाराम ने कहा कि नागौर सीट को तो बेनीवाल ने खुद ने ले ली. लेकिन, अगर बाड़मेर सीट पर मेरा नाम ले लेते और कहते की डेढ़ लाख वोट जो मिले उसमें कर्नल का भी योगदान था तो टिकट मिलता, जरूर मिलता ये विश्वास है. सोनाराम ने कहा कि बेनावील ने जाट समाज के युवाओं को बिगाड़ने और बर्बाद करने का काम किया है. जो उम्र पढ़ाई करने की है उस उम्र में यह बेनीवाल राजनीति करवा रहा है. इन युवाओं की उम्र 15 से 25 साल की है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल को लगता है कि सारे युवा आरएलपी के हैं, लेकिन, अगर मैं सामने आ गया तो पता चल जाएगा कि युवा आरएलपी के हैं या सोनाराम के. उन्होंने पार्टी छोड़ने की बात पर कहा कि 4 दिन बाद फिर दिल्ली और जयपुर में आला अधिकारियों से बात करने और करीबी व्यक्तियों से चर्चा करने के बाद कोई फैसला करूंगा. आपको बता दें कि कर्नल सोनाराम बाड़मेर सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने जयपुर और दिल्ली में कई भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात भी की. लेकिन, वे टिकट पाने में नाकाम रहे. भाजपा ने बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details