बाड़मेर.कोरोना महामारी के बीच पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020 के तृतीय चरण के लिए मतदान मंगलवार को कराया जा रहा है. वहीं बाड़मेर जिले में तृतीय चरण चुनाव के तहत शिव और धनाऊ पंचायत समितियों में पंच व सरपंच पद के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. यहां गांव की सरकार चुनने को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला.
साथ ही मतदान केंद्रों के आगे मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिली साथ ही बाडमेर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने निंबला, शिव, गूंगा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मतदाताओं से रू-ब-रू होकर कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए.