बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में रविवार को कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई है. इस मरीज का इलाज जोधपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उपखण्ड में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.
नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पवार के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा था. वहीं पूर्व में भी बालोतरा में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. उपखण्ड में लोग इन दिनों सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से पिछले एक पखवाड़े में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं.