बाड़मेर.शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते चोरों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवनगर से सामने आया है. जहां चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है.
दरसअल सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर से बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोर यहां से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जिसके बाद परिवादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.
ईश्वरदास जाति जटिया निवासी शिव नगर ने सदर थाने में रिपोर्ट सौंपकर बताया कि शुक्रवार को वह और उसका भाई दुर्गेश अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. जिसपर शनिवार को जब घर लौटे तो दोनों मकानों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. जिस पर इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.