राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ANM ट्रेनिंग सेंटर हॅास्टल में गार्ड और वार्डन भी नहीं, छात्राएं डर के माहौल में रहने को मजबूर - एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बालोतरा

बालोतरा के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल में रहनेवाली छात्राएं डर के माहौल में जी रही हैं. यहांं गार्ड और वार्डन नहीं होने की वजह से छात्राओं में असुरक्षा का भाव है. छात्राओं की मांग है, कि यहां वार्डन और गार्ड को नियुक्त किया जाए.

barmer news, बालोतरा न्यूज, ANM Training Center, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
डर के माहौल में छात्राएं

By

Published : Jan 5, 2020, 2:17 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). शहर के निकटवर्ती जेरला रोड पर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल आबादी से दूर बना हुआ है. इस 70 छात्राओं वाले हॅास्टल में नहीं वार्डन है, न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ चारदीवारी भी नहीं है. जिससे यहां रहनेवाली छात्राएं असुरक्षा और डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं.

डर के माहौल में छात्राएं

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर की ओर से जेरला रोड पर मई 2017 महीने में शुरू किया गया था. उसके बाद 10 फरवरी 2018 को निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन तैयार किए गए. जिसकी निर्माण कार्य के लिए अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ बताई गई लेकिन चारो ओर चारदीवारी नहीं होने से वहां रहने वाली 70 से अधिक छात्राओं में हरदम भय का अंदेशा बना हुआ नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब एएनएम ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल का जायजा लिया तो पाया कि हॅास्टल और एएनएम सेंटर आबादी से बहुत ही दूर बना है. यहां नहीं कोई गार्ड है न ही वार्डन.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में मानवता शर्मसार, सीवरेज नाले में मिला भ्रूण

साथ ही हॅास्टल के चारो तरफ बबूल की झाड़ियां हैं और वहां चारदीवारी भी नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था माकूल नहीं होने की वजह से छात्राओं को हमेशा अनहोनी का भय लगा रहता है. वहीं शहर से दूर होने के कारण यहां संसाधनों की कमी है. साथ ही छात्राओं का कहना है कि शाम के समय मनचले हॅास्टल के सामने आ जाते हैं और परेशान करते हैं. जिससे हमेशा डर लगा रहता है.

यह भी पढ़ें. बाड़मेरः पीएमओ बीएल मंसूरिया ने की प्रेस वार्ता, बच्चों की मृत्यु दर को लेकर पिछले 6 वर्षों के आंकड़े रखे सामने

छात्राओं की मांग है कि वे शहर से इतनी दूर अकेली रहती हैं. न वार्डन है न गार्ड. वहीं हॅास्टल के चारों तरफ झाड़ियां होने से छात्राएं डर के माहौल में जी रही हैं. छात्राओं की मांग है कि हॅास्टल के चारो तरफ चारदीवारी करवाई जाए. साथ ही वार्डन और गार्ड को नियुक्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details