राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ना जरूरी- राजस्व मंत्री - Baitu Sports Competition

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. राजस्व मंत्री ने सोमवार को बाड़मेर जिले के बायतु के गंगा सागर (अकदड़ा) में राणा राम बेनीवाल की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगताओं के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर

By

Published : Aug 16, 2021, 9:26 PM IST

बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु के गंगा सागर अकदड़ा में राणा राम बेनीवाल की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगताओं का समापन हुआ. इस अवसर पर हुए समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Revenue Minister Harish Chaudhary) ने पुरस्कार वितरण किया.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्हें निखारने का प्रयास किया जाए.

पढ़ें- रेगिस्तान में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए पद्मश्री अनवर खान गा रहे लोकगीत, आप भी सुनिए...

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आज के युग में युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपना कर अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए अकदड़ा व आसपास क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बायतु में इंडोर स्टेडियम का जल्द निर्माण होगा.

जिससे यहां के खिलाड़ियों की खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. इस मौके पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आयोजकों व ग्रामवासियों की ओर से लगातार 7 साल से खेलों के बेहतरीन आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details