राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : 6 घरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान पार, CCTV में कैद हुई चोरों की तस्वीर

बाड़मेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार रात चोरों ने 6 अलग-अलग घरों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने सोने, चांदी के आभूषणों समेत लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया.

बाड़मेर न्यूज, Theft in Barmer
6 घरों का ताला तोड़कर चोरी हुई

By

Published : Mar 6, 2020, 6:24 PM IST

बाड़मेर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में बीती रात चोरों ने एक ही मोहल्ले में 6 अलग-अलग घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरों की तस्वीर घरों के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. साथ ही लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

6 घरों का ताला तोड़कर चोरी हुई

पीड़ित मकान मालिक नरेश ने बताया कि बीती रात तीन अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे करीबन12 तोला सोने के आभूषण और 1 किलो के लगभग चांदी के आभूषण और करीबन 75000 रुपये नगदी पर हाथ साफ कर गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी और लिखित रिपोर्ट देखकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया.

इसी तरह पीड़ित श्रीराम ने बताया कि उनके घर पर भी अज्ञात चोरों ने बीती रात उनके घर के ताले भी तोड़े हैं, हालांकि उनके घर में कितनी चोरी हुई है वे इस बात का अभी तक आकलन कर रहे हैं. इसी तरह चोरों ने बीती रात उसी मोहल्ले के चार और घरों के ताले तोड़े, लेकिन चोरों को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. नरेश और श्री राम के घरों में बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां पर चोरों ने करीब लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया है.

पढ़ें-पत्थर लगने से श्रमिक की मौत से गुस्साए परिजनों का धरना, फैक्ट्री संचालक पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं नरेश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में उन चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details