बाड़मेर.जिले के सदर थाना अंतर्गत उण्डखा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के मामले को लेकर सदर थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
बाड़मेर के सदर थाना अंतर्गत उण्डखा गांव में करीबन 5 महीने पुराने जमीनी विवाद मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने परिवार सहित मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. ज्ञापन देने आए पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव की नामजद लोग है जो हमारी खातेदारी जमीन को खड़पकर हमें बेदखल करने पर उतारू है उन लोगों पर पहले भी कई लूट हत्या मारपीट जैसे मामले पुलिस थानों में दर्ज है.