बाड़मेर. जिले में अल्पसंख्यक युवक के साथ हुई बर्बरता के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस पूरे मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पीड़ित का मेडिकल और उसके बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवक से अब तक किसी तरह से हमारा संपर्क नहीं हो पाया था. पूरे मामले की वास्तविक स्थिति जानने को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीबन 35 किलोमीटर दूर स्थित पीड़ित युवक के गांव पहुंचकर पीड़ित युवक से हुए घटनाक्रम को लेकर उसके साथ विस्तार पूर्वक बातचीत की.
पढ़ें-बाड़मेर बर्बरता मामला: मंत्री और विधायक ने की पीड़ित से मुलाकात, सीएम को सौंपेगे रिपोर्ट
पीड़ित युवक ने बताया कि 29 तारीख को मैं पेट्रोल पंप के पास खड़ा था कि तब ही नामजद आरोपी आए और मेरी बाइक की चाबी निकाल ली और मुझे पकड़कर एक होटल में ले गए. जहां पर उन्होंने मेरे कपड़े उतार कर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की और मेरे गुप्तांग में लोहे की रॉड डाली और उसके बाद मुझे कपड़े पहनाकर मुझे डराया धमकाया और कहा जो बोले वह बोलना फिर वीडियो बनाया और वीडियो में मेरे साथ मारपीट की.
उस दौरान उन्होंने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. उसके बाद उन्होंने मेरे जेब से 4800 रुपये निकाले और मेरे धर्म विरुद्ध मुझे शराब पिलाई और उसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया और 4 किलोमीटर तक मेरा पीछा किया फिर मैं बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचा और रात को उन आरोपियों ने मुझे कॉल किया और कहा कि 5 हजार रुपए का खर्चा करो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे और जहां मिलोगे वहां पिटाई करेंगे और अगर वीडियो के बारे में किसी को बताया तो तुझे जान से मार देंगे.