बाड़मेर.जिले के सदर थाना अंतर्गत सांजटा गांव निवासी लादूराम ने उसके साथ एक महीना पहले हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर, उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
वहीं पीड़ित ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ पर तोड़ दिए. जिसको लेकर उसने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन एक महीना होने के बावजूद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामे को लेकर दबाव बना रहे हैं.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी की राजनीतिक एप्रोच है. जिसके चलते पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और वे लोग लगातार धमकियां और राजीनामे करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. लिहाजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.