राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक महीना पहले हुई मारपीट मामले में नहीं हुई कोई जांच, पीड़ित ने ज्ञापन देकर कार्रवाई के लिए लगाई गुहार - बाड़मेर पुलिस खबर

बाड़मेर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने के मामले में एक महीना बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

barmer news, barmer fight news
पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jun 24, 2020, 10:28 PM IST

बाड़मेर.जिले के सदर थाना अंतर्गत सांजटा गांव निवासी लादूराम ने उसके साथ एक महीना पहले हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर, उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.

पीड़ित ने कार्रवाई के लिए लगाई गुहार

वहीं पीड़ित ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ पर तोड़ दिए. जिसको लेकर उसने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन एक महीना होने के बावजूद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और राजीनामे को लेकर दबाव बना रहे हैं.

पीड़ित ने बताया कि आरोपी की राजनीतिक एप्रोच है. जिसके चलते पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और वे लोग लगातार धमकियां और राजीनामे करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. लिहाजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें:CWC की बैठक में गहलोत ने रखी राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

वहींदुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए बेटी पर बनाया राजीनामे का दबाव, पीड़िता ने ASP से लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर में एक विवाहिता के साथ दूर के रिश्तेदार के भाई ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन पीड़िता के पिता ने अपनी ही बेटी पर आरोपी को बचाने के लिए राजीनामे का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने एएसपी खीवसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details