बालोतरा (बाड़मेर).प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने रविवार को जसोल स्थित भुरकी नाड़ी तालाब पर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान और ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार ने भुरकी नाड़ी पर चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया.
सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि भुरकी नाड़ी पर वॉकिंग ट्रैक, वृहत वृक्षारोपण और नहर निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत जसोल की ओर से चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाभियान हरा-भरा जसोल, विकास करता जसोल के तहत वृक्षारोपण किया.
इस दौरान प्रभारी सचिव वीणा प्रधान का जसोल सरपंच ने साफा पहना कर स्वागत किया. स्वागत के दौरान चौहान ने सिवायचक भूमि को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने, अमरपुरा को आबादी क्षेत्र में शामिल करने, ओरण भूमि पर प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के मांग पत्र सौपे. जिसे प्रभारी सचिव ने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ' रथ यात्रा पहुंची बाड़मेर...चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, वार्डपंच केवलचंद माली, नरेंद्र जोशी, मोहन सिंह राजपुरोहित, छतर सिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राठौड़, केवल सियोटा अन्य उपस्थित रहे.