राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बाड़मेर जिले के बालोतरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफाइनरी के कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की, लेकिन उससे पहले राजनीतिक संदेश देने के लिए कांग्रेस के बाड़मेर और जैसलमेर के मंत्री, विधायक और संगठन के नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत करते नजर आए.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, rajasthan news
विधायकों का दावा- राजस्थान में सरकार चलेगी पूरे 5 साल

By

Published : Mar 17, 2020, 7:53 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). मध्य प्रदेश और गुजरात की राजनीतिक घटनाक्रम से कांग्रेस का सबक लेते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों के साथ ही संगठन में एकजुटता दिखाने में लगे हुए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत बाड़मेर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रिफाइनरी के कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की, लेकिन उससे पहले राजनीतिक संदेश देने के लिए कांग्रेस के बाड़मेर और जैसलमेर के मंत्री, विधायक और संगठन के नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए नजर आए.

विधायकों का दावा- राजस्थान में सरकार चलेगी पूरे 5 साल

बता दें, कि कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि राजस्थान में सरकार 5 साल तक चलेगी. संगठन और सरकार के नेताओं में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. मध्यप्रदेश और गुजरात में राजनीतिक सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन घटनाक्रमों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ेंःमंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

ईटीवी भारत की टीम ने यहां पर वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर राजस्थान पर क्या असर होगा, इसको लेकर कांग्रेस के विधायकों से बातचीत की तो इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि इन सब का राजस्थान पर सियासी घटनाक्रम पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 5 साल पूरे करने वाली है. विधायकों का कहना है, कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मतभेद की खबरें महज मीडिया की उपज है. हमारे सब विधायक एकजुट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details