बालोतरा (बाड़मेर). मध्य प्रदेश और गुजरात की राजनीतिक घटनाक्रम से कांग्रेस का सबक लेते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों के साथ ही संगठन में एकजुटता दिखाने में लगे हुए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत बाड़मेर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रिफाइनरी के कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की, लेकिन उससे पहले राजनीतिक संदेश देने के लिए कांग्रेस के बाड़मेर और जैसलमेर के मंत्री, विधायक और संगठन के नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए नजर आए.
बता दें, कि कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि राजस्थान में सरकार 5 साल तक चलेगी. संगठन और सरकार के नेताओं में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. मध्यप्रदेश और गुजरात में राजनीतिक सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन घटनाक्रमों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.