राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए - ETV Bharat Rajasthan

बाड़मेर में बदमाश SBI बैंक का एटीएम उखाड़कर (Barmer SBI ATM loot) ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 9 लाख रुपए थे.

looted ATM of SBI, Barmer news
बाड़मेर में SBI ATM लूट

By

Published : Nov 11, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 4:01 PM IST

बाड़मेर.धोरीमना कस्बे में एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की वारदात सामने आई है. बदमाश एटीएम सहित 9 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की है.

बुधवार की रात कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और उसके बाद ATM को उठाकर ले गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में 9 लाख रुपए की नकदी थी. जब सुबह तकनीकी कर्मचारी को पता चला कि तो घटना की जानकारी धोरीमना थाना पुलिस को दी.

बाड़मेर में SBI ATM लूट


बता दें कि प्रदेश में एटीएम लूट की वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. इससे पहले झुंझुनू में एटीएम लूट की कई वारदातें हो चुकी हैं. जिले में एक के बाद एक एटीएम लूट की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. 20 सितंबर को बलौद गांव में लगे एक बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए. एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे.

यह भी पढ़ें.हरियाणा से सटे झुंझुनू में बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती...सात दिन में तीन एटीएम को बनाया निशाना

इससे पहले 15 सितंबर को सूरजगढ़ के पिलोद में पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से बदमाश 13.50 लाख रुपए पार कर दिए. इस घटना के दो दिन बाद बदमाशों ने सूरजगढ़ के बुहाना कस्बे में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर ले गए थे. जिसमें करीब 22 से 23 लाख रूपए थे.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एटीएम मशीन गायब मिली. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही इन तीनों की गठित किया गया है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details