धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में खपरेला गांव के नजदीक बुधवार रात तीन बाइक सवार (miscreants attacked youths) युवकों पर 6 से अधिक बदमाशों ने लाठी, डंडे और सरियों से हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार युवकों पर हमला पुरानी रंजिशों के चलते किया गया था. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला रायजीत निवासी विशाल, राघवेंद्र और रमन बुधवार को बाइक से तसीमों गांव जा रहे थे. विशाल अपने रिश्तेदार रमन को घर छोड़ने तसीमों जा रहा था. इस बीच रास्ते में बसेड़ी मार्ग पर बाइकों पर सवार करीब 8 लोग पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे हुए थे. बाइक सवार विशाल, राघवेंद्र और रमन ने घड़ी लज्जा गांव को क्रॉस किया तो बदमाशों ने उन युवकों पर हमला कर दिया.
पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने किया तीन युवकों पर हमला. जान बचाने के लिए विशाल ने बाइक को भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन खपरेला गांव के पास हमलावरों ने अपनी बाइक को आगे लगाकर उसे रोक लिया. गाड़ी को रोकने के बाद आरोपियों ने तीनों युवकों पर लाठी-डंडे, पत्थर और सरियों से हमला कर दिया. आरोपी तीनों को अधमरा छोड़ कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजनों ने तीनों को नाजुक स्थिति में सैंपऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें. Murder in Kota: पत्थर से कुचलकर दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या
परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं रमन की स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस पहुंंची. पुलिस ने विशाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से पीड़ितों के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर (2 youths injured in Dholpur ) दी है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.