बालोतरा. राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय पोषण मिशन का आयोजन सीडीपीओ बालोतरा में किया गया. पोषण मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. जहां मुख्य अतिथि श्रीमान विकास अधिकारी बालोतरा के ओर से पोषण स्तर, शिशु देखभाल, पेंशन लाभ, गोद भराई, अन्नप्राशन के बारे में विचार रखते हुए पोषण अभियान को घर-घर पहुंचाने का संदेश दिया.
कार्यक्रम में एसएसओ श्रीमती गंगा चौधरी ने घर-घर मे पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने की बात कही. पालनहार सहायक योजना के बारे में बताते हुए सीडीपीओ शेरखान जिला परियोजना सहायक भटराज बारुपाल ने धात्री माताओं को बच्चो को नियमित स्तनपान कराने की बात कहीं.