बाड़मेर. जिले के धोरीमन्ना में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में एक पुरष द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति महिला के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि महिला ने थाने में रिपोर्ट देकर आरोप लगाया कि वह अपने खेत में खड़ी थी. इसी दौरान आरोपी रशीद खान हाथ में लाठी लेकर उसके खेत में आता है और मारपीट करने लगा. इस दौरान आसपास के लोग दौड़कर आए और बीच-बचाव कर छुड़वाया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला ने मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.