राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: खेत की सीमा को लेकर महिला के साथ मारपीट, शख्स गिरफ्तार - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

बाड़मेर के धोरीमन्ना में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला के साथ एक पुरुष मारपीट करता नजर आ रहा है और महिला अपना बचाव करती नजर आ रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पृष्टी नहीं करता है.

Barmer news, बाड़मेर न्यूज, महिला से बर्बरता, Vandalism from women
पुरुष ने की महिला से बर्बरता

By

Published : May 28, 2020, 12:19 PM IST

बाड़मेर. जिले के धोरीमन्ना में खेत की सीमा को लेकर हुए विवाद में एक पुरष द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति महिला के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है.

पुरुष ने की महिला से बर्बरता

बता दें कि महिला ने थाने में रिपोर्ट देकर आरोप लगाया कि वह अपने खेत में खड़ी थी. इसी दौरान आरोपी रशीद खान हाथ में लाठी लेकर उसके खेत में आता है और मारपीट करने लगा. इस दौरान आसपास के लोग दौड़कर आए और बीच-बचाव कर छुड़वाया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला ने मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःवंदे मातरम् मिशनः आज कजाकिस्तान से प्रवासियों को लेकर जयपुर पहुंचेगी फ्लाइट

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि धोरीमन्ना थानांतर्गत एक महिला के साथ खेत को लेकर विवाद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसपर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया उसके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details