राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः लूट की वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार...कार भी बरामद - barmer crime news

बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना पुलिस ने हाईवे लूट प्रकरण मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित की कार को भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

barmer news, barmer hindi news
लूट की वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 8:56 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले केसिणधरी पुलिस थाने में हाईवे लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात को लेकर सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि 21 सितंबर को पीड़ित बलवंत निवासी डीसा (गुजरात) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20 सितंबर को डीसा में 4 लोग मेरे पास आये और उसे सिणधरी जाने का किराया तय किया. जिसके बाद पीड़ित चारों को लेकर सिणधरी रवाना हुआ. सभी सिणधरी से पास की ढाणी जाने वाली रोड़ पर पहुंचे. जिसके बाद इन चारों ने गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरे. उतरते ही पीड़ित और उसके चाचा के लड़के के कान पर बंदुक रखकर मारपीट की. साथ ही मोबाइल और 3 हजार नकद के साथ गाड़ी को फरार हो गए.

घटना को लेकर पुलिस ने धारा 392 भादस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जेठाराम थानाधिकारी सिणधरी, जाकिर अली अन्वेषण अधिकारी और जिला विशेष टीम बाड़मेर के सदस्य मेहाराम की सहायता से लूट की वारदात के मुख्य आरोपी प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार बरामद की. इससे पहले और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अवैध देसी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार...

जयपुर जिले की करधनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत एक अभियुक्त को धर धबोचा. आन्नदपाल गैंग का सदस्य पवन सिंह जादौन देसी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जयपुर कमिश्नर द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन अगेंस्ट गन आग चलाया जा रहा है. जिसके तहत एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के सुपर विजन में गठित टीम द्वारा अभियुक्तों पर निगरानी रखनी शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details