सिवाना (बाड़मेर). जिले केसिणधरी पुलिस थाने में हाईवे लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात को लेकर सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि 21 सितंबर को पीड़ित बलवंत निवासी डीसा (गुजरात) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20 सितंबर को डीसा में 4 लोग मेरे पास आये और उसे सिणधरी जाने का किराया तय किया. जिसके बाद पीड़ित चारों को लेकर सिणधरी रवाना हुआ. सभी सिणधरी से पास की ढाणी जाने वाली रोड़ पर पहुंचे. जिसके बाद इन चारों ने गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरे. उतरते ही पीड़ित और उसके चाचा के लड़के के कान पर बंदुक रखकर मारपीट की. साथ ही मोबाइल और 3 हजार नकद के साथ गाड़ी को फरार हो गए.
घटना को लेकर पुलिस ने धारा 392 भादस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जेठाराम थानाधिकारी सिणधरी, जाकिर अली अन्वेषण अधिकारी और जिला विशेष टीम बाड़मेर के सदस्य मेहाराम की सहायता से लूट की वारदात के मुख्य आरोपी प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार बरामद की. इससे पहले और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.