राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में हारी टीम ने जीती टीम पर बोला हमला - losing team attacked winning team

जिले के आडेल गांव में चल रही 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीमों के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम में घायल खिलाड़ियों का उपचार जारी है. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

losing team attacked winning team, barmer news, बाड़मेर खबर

By

Published : Sep 6, 2019, 10:15 PM IST

बाड़मेर.जिले के आडेल गांव में चल रही 64वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विजेता धनाऊ टीम के खिलाड़ियों पर हारी हुई टीम के खिलाड़ी और कुछ लोगों ने मिलकर हमला बोल दिया. बता दें कि धनाऊ टीम के दल प्रभारी ने एक दिन पूर्व ही आडेल प्राचार्य को लिखित में खिलाड़ियों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

64वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुई मारपीट

इस पूरे घटनाक्रम के बाद धनाऊ गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. आज शुक्रवार की सुबह छात्राओं ने धनाऊ में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दोपहर बाद जिला मुख्यालय पर कई ग्रामीण पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. साथ ही कड़ी कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि ये सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

प्रतियोगिता के दौरान 4 सितंबर को धनाऊ और आडेल का मैच करवाया जाना था. लेकिन प्रधानाचार्य और आयोजन सचिव ने सुनियोजित तरीके से मैच रद्द कर दूसरे दिन 5 सितंबर को मैच का आयोजन कराया. जिसमें धनाऊ टीम ने 285 रनों से मैच में विजय हासिल कर लिया जो कि प्रधानाचार्य और कुछ ग्रामीणों को ना गवारा साबित हुआ. विजेता टीम की घोषणा होते ही विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ मारपीट की. वहीं धनाऊ टीम के दल प्रभारी ने एक दिन पूर्व ही आडेल प्राचार्य को लिखित में खिलाड़ियों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details