बाड़मेर.जम्मू-कश्मीर के कंधार बर्फीले इलाकों में 15 फीट की ऊंचाई की चोटी पर तैनात बाड़मेर जिले के बछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम 5 दिन पहले 21 नवंबर को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. वहीं पीराराम के शहीद होने की सूचना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इस खबर के बाद उनकी पत्नी बेसुध हो गई है. जिनका इलाज बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है.
शहीद पीराराम का पार्थिक देह सोमवार को उनके पैतृक गांव बाछड़ाऊ पहुंचेगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पीराराम के इस अंतिम विदाई में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया सहित कांग्रेस के जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में तंगधार में 8 जाट रेजिमेंट में पीराराम तैनात थे.