बाड़मेर.जिले में रविवार दोपहर को उत्तरलाई सड़क मार्ग पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन रविवार रात उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंःडूंगरपुर: कबाड़ की आड़ में शराब तस्करी करते पकड़ा ट्रक, एक तस्कर गिरफ्तार
जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बाड़मेर के ग्रामीण थाना इलाके में उत्तरलाई सड़क मार्ग पर रविवार दोपहर को एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी. जिसे आसपास के लोगों ने बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहीं, रात को ही घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजन लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे.
समाज के हरीश जांगिड़ ने बताया कि रविवार को उत्तरलाई के पास नवला राम स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे और तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में दोपहर 2 बजे लाया गया था. परिवार का आरोप है कि शाम 8 बजे तक डॉक्टरों से बार-बार पूछा गया तो कहा कि मरीज की हालत नॉर्मल है. तो अचानक मौत कैसे हो गई.
पढ़ेंःडूंगरपुर: बीएससी थर्ड ईयर के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
परिजनों का आरोप है इलाज में लापरवाही बरती गई है. उन्होंने मांग की है कि लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए नहीं तो हम शव नहीं उठाएंगे. हेड कांस्टेबल पदमाराम ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.