बाड़मेर.लॉकडाउन चलते लोग अपने घरों में है. ऐसे में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को चारे-पानी का अभाव हो रहा है. पशु भूखे ना रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है.
नगर परिषद ने एक बार फिर से शुरु की आवारा पशुओं की धरपकड़ अभियान परिषद की अलग-अलग टीमों ने शहर के इलाके से अभियान की शुरुआत की. परिषद के टीमों ने बुधवार को कई आवारा पशुओं को पकड़कर नंदी गौशाला में भेजा.
बता दें कि नगर परिषद सभापति द्वारा अलग-अलग जगहों पर टीमों का गठन किया. सभी टीमों को आवारा पशुओं को इकट्ठा कर उन्हें नंदी गौशाला भेजने के आदेश दिए गए.
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि लॉकडाउन चलते लोग अपने घरों में है. ऐसे में शहर में पशु खाना-पानी के अभाव में भूखे ना रहे, इस बात को धध्इयान में रखते हुए आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें:कोरोना कर्मवीरः फर्ज के लिए सिपाही ने टाल दी शादी, कहा- शादी नहीं कोरोना से जंग जरूरी
अबतक 300 -400 आवारा पशुओं को पकड़ कर नंदी गौशाला में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि वो खुद समय-समय पर गौशाला जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिससे पशुओं के देखभाल में कोई कमी न रहे.