राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 58 वीं वार्षिक आम सभा की बैठक हुई संपन्न - बाड़मेर न्यूज

दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव प्रधान कार्यालय में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बैंक के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस आम सभा में जिले भर के सोसायटी अध्यक्ष मौजूद रहें. जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों के लोन संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया.

The Barmer Central Cooperative Bank,दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक

By

Published : Sep 28, 2019, 4:06 AM IST

बाड़मेर.दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 58वी वार्षिक साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को बैंक के प्रधान कार्यालय भवन में आयोजित की गई. यह बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर और बैंक प्रशासक राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जिले भर के 256 सहकारी समितियों के अध्यक्षों और सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की बैठक

बैंक के प्रशासक और जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बैंक का 58 वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2017- 18 और 2018 -19 में बैंक की अंश पूंजी और कोर्स क्रमांक 104. 21 और 108.71 करोड़ रुपए अमानतओं का स्तर 1010.36 और 1094.25 करोड़ रुपए रहा. वहीं ऋण वसूली का स्तर 86.81 प्रतिशत और 86.16 प्रतिशत अर्जित किया गया. साथ ही बैंक का शुद्ध लाभ 10.81 और11.61 करोड़ रुपए रहा.

ये पढ़ें:सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से राहत...अब अगली सुनवाई 19 दिसंबर को

वार्षिक सभा में बैंक के प्रबंधक निर्देशक रामसुख द्वारा एजेंडा अनुसार समस्त विषयों का वाचन करते हुए वार्षिक आम सभा का में उनका अनुमोदन करवाया गया. इसके साथ ही प्रबंधक निदेशक बैंक द्वारा बैंक वर्ष 2017 -18 एवं 2018- 19 की सांविधिक ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना और 2017-18 और 2018 -19 के स्वीकृत बजट के प्रति हुए वास्तविक आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत करते हुए आम सभा की स्वीकृति प्राप्त की गई. साथ ही 2018-19 और 2019-20 की बैंक की अधिकतम सीमा रुपए 1700.00 और 1750.00 करोड़ का अनुमोदन भी आम सभा केओर से किया गया.

ये पढें: सीकर में प्रशासन और स्थापना समिति की बैठक आयोजित

इस आम सभा में जिले भर के सोसायटी अध्यक्ष और दूध अध्यक्ष मौजूद रहे. जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों के लोन संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया. सेवा सहकारी समिति और सहकारी समितियों के हित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिस पर प्रशासक बैंक कि ओर से इस संबंध में बैंक की स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने और सहकारी विभाग से संबंधित मुद्दों पर सहकारी विभाग से कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details