राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : मोकलसर में बेकाबू होकर पलटा ऑटो...घायल बुजुर्ग की मौत, दो अन्य घायल - Mokalsar Auto Accident

बाड़मेर के मोकलसर में ऑटो पलटने से 3 लोग घायल हो गये. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को सिवाना से बालोतरा रेफर किया गया था लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बाड़मेर में ऑटो पलटा
बाड़मेर में ऑटो पलटा

By

Published : Aug 20, 2021, 6:26 PM IST

मोकलसर (बाड़मेर). जिले के सिवाना थाना के मोकलसर हाई स्कूल के सामने अचानक ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार 3 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शुक्रवार को सिवाना के मोकलसर में स्कूल के पास यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ऑटो में चार लोग सवार थे. अचानक ऑटो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. इससे उसमें बैठे लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस के जरिये उन्हें सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

पढ़ें- बाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पीड़िता अपने बच्चे के साथ युवक के गांव पहुंची

हादसे में गंभीर घायल हुए बुजुर्ग उम्मेद सिंह को सिवाना से बालोतरा रेफर किया गया. लेकिन बालोतरो पहुंचने से पहले ही उम्मेद सिंह ने दम तोड़ दिया. ऑटो हादसे में घायल 2 लोगों का इलाज सिवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

घटना के बाद पुलिस सिवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृतक उम्मेद सिंह का शव सिवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. सब इंस्पेक्टर उमेश विश्नोई के अनुसार मोकलसर हाई स्कूल के पास टैक्सी अनियंत्रित हो कर पलट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details