राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े दंपति पर जानलेवा हमला और लूट के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर जिले के सिवाना में पारदड़ी गांव में कुछ दिन पहले एक दंपति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान न्यूज, barmer news
दंपति पर हमला और लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 1:08 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र पादरड़ी गांव पिछले कुछ दिन पहले पादरड़ी फांटा के पास दंपति पर जानलेवा हमला और लूट की वारदात हुई थी. जिसके बाद पीड़ित दंपति ने इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर निवाराम पुत्र परखाराम निवासी हरमलपुरा पादरडी ने सिवाना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि सिवाना कस्बे से मैं मेरी पत्नि के साथ मेरे घर जा रहा था, उसी दरमियान शाम को करीब 4:30 के आस-पास पादरड़ी फांटा से आगे दो अनजान व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल से पीछे से आकर मुझे मेरा सामान गिरने के लिए कहा, फिर दोनों नीचे उतरे और आते ही उन्होंने सामान और पैसे मांगे.

वहीं, पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति ने अचानक चाकू से मेरे उपर वार कर दिया. जिससे मेरे हाथ और छाती पर पर चोटें लगी. मेरी पत्नी को भी चाकू मारा, वहीं, मेरे पास से 1500 रुपए और मेरी पत्नी से सोने की कंठी लूटकर ये दोनों भाग गए. लूट की वारदात को लेकर सिवाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 307, 392 / 34 पर मामला दर्ज कर जांच शुरू थी. जिसकी जांच करते हुए सिवाना थाना पुलिस ने नकदी और सोने की कठी लूटने की वारदात का मुख्य आरोपी जोगाराम उर्फ जोगा पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

इस तरह से हुआ वारदात का खुलासा

सिवाना क्षेत्र में दिन दहाडे हुई इस तरह की वारदात को पुलिस अधीक्षक की ओर से गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशन में वृताधिकारी बालोतरा और थानाधिकारी सिवाना दाउद खान मय टीम की. टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की गंभीरता से जांच में जुटी. सिवाना पुलिस टीम की ओर से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की पहचान की और प्रकरण के मुख्य आरोपी जोगाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. वहीं, एक आरोपी जोगाराम का साथी आरोपी महेन्द्र पुत्र अनाराम निवासी मवड़ी की तलाश के लिए एक पुलिस टीम जांच में जुटी हुई हैं.

पढ़ें-चौथे चरण के लिए बाड़मेर की 60 पंचायतों में पंच और सरपंच का नामांकन शुरू, 10 अक्टूबर को मतदान

पैसों की जरूरत ने बनाया मुजरिम

वारदात में मुख्य आरोपी जोगाराम और उसका साथी महेन्द्र ने उसी दिन बैंक से पैसे ले जाने वाले किसी व्यक्ति से पैसे लूटने का प्लान बनाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महेन्द का भाई रमेश पोक्सो एक्ट के एक मुकदमें में पिछले करीब डेढ़ माह से जेल में है. जिसको लेकर महेन्द्र को पैसों की जरूरत होने और जोगाराम को अपना शौक पूरा करने के कारण पैसों की जरूरत थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details