सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र पादरड़ी गांव पिछले कुछ दिन पहले पादरड़ी फांटा के पास दंपति पर जानलेवा हमला और लूट की वारदात हुई थी. जिसके बाद पीड़ित दंपति ने इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर निवाराम पुत्र परखाराम निवासी हरमलपुरा पादरडी ने सिवाना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि सिवाना कस्बे से मैं मेरी पत्नि के साथ मेरे घर जा रहा था, उसी दरमियान शाम को करीब 4:30 के आस-पास पादरड़ी फांटा से आगे दो अनजान व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल से पीछे से आकर मुझे मेरा सामान गिरने के लिए कहा, फिर दोनों नीचे उतरे और आते ही उन्होंने सामान और पैसे मांगे.
वहीं, पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति ने अचानक चाकू से मेरे उपर वार कर दिया. जिससे मेरे हाथ और छाती पर पर चोटें लगी. मेरी पत्नी को भी चाकू मारा, वहीं, मेरे पास से 1500 रुपए और मेरी पत्नी से सोने की कंठी लूटकर ये दोनों भाग गए. लूट की वारदात को लेकर सिवाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 307, 392 / 34 पर मामला दर्ज कर जांच शुरू थी. जिसकी जांच करते हुए सिवाना थाना पुलिस ने नकदी और सोने की कठी लूटने की वारदात का मुख्य आरोपी जोगाराम उर्फ जोगा पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
इस तरह से हुआ वारदात का खुलासा