बाड़मेर.जिले मे लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की शृंखला में आज थार महोत्सव (Thar Mahotsav in Barmer) का आगाज हुआ. महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित प्रतियोगिता में विजय गर्ग को थार श्री 2022 और चंचल जांगिड़ को थार सुंदरी 2022 के खिताब से नवाजा गया. महोत्सव में बड़ा संख्या में लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत विशाल शोभायात्रा के साथ हुई. बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपेरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर गांधी चौक से रवाना हुईं. इस यात्रा में गुजरात हिमाचल जम्मू-कश्मीर सहित कई प्रदेशों से आए दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, हाथी, ऊंट गाड़ी पर सवार लोक कलाकारों ने अपने गीतों की प्रस्तुतियां दीं. शोभा यात्रा का जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पढ़ें.Gangaur 2022 : कोरोना काल के दो साल बाद गणगौर-सिंजारा महोत्सव मनाने की तैयारी, पहले से भी भव्य होगा आयोजन
शहर के आदर्श स्टेडियम पर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ. यहां पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रस्साकशी, दादा-पोता दौड़, पनिहारी दौड़ और थार श्री 2022 और थार सुंदरी 2022 के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पारंपारिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे. बाड़मेर के विजय गर्ग ने थार श्री और चंचल जांगिड़ ने थार सुंदरी का खिताब अपने नाम किया.
शोभायात्रा में बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान, रतनू उपखंड अधिकारी रोहित चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. थारश्री विजय गर्ग ने बताया कि वह बीएड कर रहे हैं और काफी समय से थार महोत्सव का बाड़मेर में आयोजन नहीं हो पा रहा था. इस दौरान वह जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी दो बार भाग ले चुके हैं. इस बार बाड़मेर में थार महोत्सव का आयोजन हुआ और वह थार श्री 2022 के विजेता बने जिसके लिए वे बेहद खुश हैं.
वहीं थार सुंदरी चंचल जांगिड़ ने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि आज वह थार सुंदरी प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं. कहा कि प्रतियोगिता के लिए उन्होंने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया. चंचल ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता का पिछले तीन-चार सालों से इंतजार कर रहीं थीं. करीब 9 सालों बाद बाड़मेर में एक बार फिर से थार महोत्सव का आयोजन हुआ है. आयोजन की जानकारी मिलने के बाद से ही वे प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं.