राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः 29 फरवरी को थार के वीर कार्यक्रम का आयोजन

बाड़मेर में लगातार दूसरी बार 29 फरवरी को थार के वीर कार्यक्रम का आदर्श स्टेडियम में आयोजन हो रहा है. इस दौरान परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार और शौर्य विजेता डिप्टी कमांडेंट अनुराग कुमार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

rajasthan news, थार के वीर कार्यक्रमस, सूबेदार संजय कुमार, परमवीर चक्र विजेता , barmer news
कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2020, 9:39 PM IST

बाड़मेर.जिले में शहीदों और गौरव सैनिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, समय-समय पर यहां के जवानों ने देश हित में अपना बलिदान दिया है. थार के वीर कार्यक्रम शहीद परिवारों के सम्मान में 29 फरवरी को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होगा.

थार के वीर कार्यक्रम का आयोजन

आयोजन समिति के मार्गदर्शक सीमा सुरक्षा बल 115 बटालियन के कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कार्यक्रम में शहीदों का सम्मान होगा साथ ही इसमें बीएसएफ, सेना, वायु सेना, पूर्व सैनिक सहित आमजन शामिल होंगे. परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार और शौर्य विजेता डिप्टी कमांडेंट अनुराग कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और जो युवाओं में जोश भरेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के प्रति सम्मान देना है.

पढ़ेंः Budget 2020 को लेकर बोले प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- जनता के पीठ में खंजर घोपा गया

कार्यक्रम से जुड़े कैप्टन आदर्श किशोर जाणी ने बताया कि कश्मीर के आतंकवादियों के लिए मौत का काल कहे जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा शौर्य चक्र विजेता अनुराग कुमार भी आगामी कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष शिरकत करेंगे. साथ ही शहीदों के परिवारों का हौसला अफजाई करेंगे.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर के शहीद परिवारों का सम्मान और बहू मान करना है. साथ में जिले के शहीद परिवारों के लिए बेहतरीन स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, हॉस्टल सुविधा, कोचिंग सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सपोर्ट सुविधा, विविध सुविधा और जांच सुविधा उपलब्ध कराना है. साथ ही युवा तरुणाई राष्ट्र सर्व परी की परिकल्पना के साथ देश को प्रथम मानते हुए अपना योगदान देश हित में दें.

पढ़ेंः बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 10 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरू सिंह भी होंगे शामिल-

थार के बीच से जुड़े रघुवीर सिंह काम लो ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जांबाज शूरवीर भैरू सिंह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें कि बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने भैरू सिंह का रोल अदा किया था और उस समय उनको उस फिल्म में शहीद बताया गया था, लेकिन असल जिंदगी में 1971 के युद्ध का हीरो भैरू सिंह आज भी अपने साहस के नाम से जाने जाते हैं. वहीं भेरु सिंह इस कार्यक्रम में शिरकत कर शहीद परिवारों का हौसला अफजाई करेंगे.

ऐतिहासिक होगा थार के वीर-

कार्यक्रम से जुड़े प्रेमाराम भादू ने बताया कि 29 फरवरी को आयोजित होने वाला था के वीर कार्यक्रम बाड़मेर में होने वाला सबसे ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. जिसमें भारतीय सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस के कई नामचीन अधिकारियों के साथ-साथ देश के कई प्रतियां भी शिरकत करेंगे. साथ ही शहीद परिवारों का हौसला अफजाई करेंगे.

इस दौरान विभिन्न संस्थाओं ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, निजी शिक्षण संस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे. टीम थार के वीर ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं आने वाले समय में यह कार्यक्रम बहुत ऐतिहासिक साबित होगा.

पढ़ेंः जयपुरः सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तह 3 हजार से अधिक छात्राओं और महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग

बता दें कि 26 फरवरी 2019 को थार के वीर कार्यक्रम बाड़मेर में आयोजित हुआ था. जिसमें परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और शहीद सेना से जुड़े कई अधिकारियों ने भाग लेकर शहीद के परिवारों का हौसला अफजाई किया था. अब आगामी कार्यक्रम को लेकर टीम थार के वीर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details