बाड़मेर.जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत- पाक संबंधों को समाप्त करने की घोषणा कर दी थी. पाक ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया था. लेकिन फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान ने अपनी किरकिरी करवा दी है. दोनों देशों के बीच थार एक्सप्रेस का आवागमन एक बार फिर से शुरू हो गया है.
पाक रेल मंत्री के बयान की निकली हवा थार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर पाकिस्तान गई. इस दौरान वापस लेते समय पर पाकिस्तान की जीरो पॉइंट से पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों को लेकर मुनाबाव पहुंची. इस ट्रेन में भारत से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों की संख्या 165 है. वहीं पाकिस्तान से भारत आने वाली यात्रियों की संख्या 168 बताई जा रही है, जो यात्री भारत से पाकिस्तान जा रहे थे. उनके चेहरों पर खुशी नजर आ रही थी, क्योंकि वो लोग पाकिस्तान जाना चाह रहे थे. उनको कहीं ना कहीं पाकिस्तान की रेल मंत्री के बयान के बाद लग रहा था कि थार एक्सप्रेस रद्द हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने सक्रिय सदस्यता सत्यापन के लिए बनाई समिति, संयोजक प्रदेश से और 2 सदस्य जिले से समिति में शामिल
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान मे इमरान खान के मंत्री के बयान के कोई मायने नहीं है या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं पाकिस्तान के रेल मंत्री ने जो बयान दिया था कि उसकी आवाज निकल गई है. पाकिस्तान के रेल मंत्री रशीद अहमद ने कहा था कि थार एक्प्रेस अब नहीं चलेगी. किसी की हिम्मत हो तो चला कर बताएं. लेकिन अब एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान ने अपनी किरकिरी करवा दी है. हर बार की तरह दोनों देशों के बीच शनिवार को एक बार फिर से थार एक्सप्रेस का आवागमन शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें: जय श्री राम नारा आतंकित करने वाला नारा : तुषार गांधी
थार एक्सप्रेस ट्रेन 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद पटरियां क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रोक दी गयी थी. जिसे 41 साल बाद 18 फरवरी 2006 को फिर से शुरु किया गया था. अब तक इस ट्रेन से चार लाख यात्री दोनों देशों के बीच सफर कर चुके हैं.
जितने यात्री लेकर गई उतने ही लेकर लौटी थार एक्सप्रेस
भगत की कोठी से शुक्रवार रात चली थार एक्सप्रेस शनिवार दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर मुनाबाव स्टेशन से रवाना होकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जीरो पाइंट पहुंच गई. जहां पाकिस्तान के कराची से आई ट्रेन पहले से खड़ी थी. करीब दो घंटे में दोनों ट्रेनों के मुसाफिरों ने अपनी अपनी ट्रेने बदली और भारत की थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों के साथ रवाना हो वापस मुनाबाव आ गई.
जितने यात्री लेकर गई उतने ही लेकर लौटी थार एक्सप्रेस खास बात यह है कि इस ट्रेन में 103 पाकिस्तानी यात्री व 62 भारतीय हैं. जबकि भारत से गई ट्रेन में भी 165 यात्री थे जिनमें 81 भारतीय व 84 पाकिस्तानी थे.
जोधपुर रेल मंडल के प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार शाम पांच बजकर बीस मिनट पर पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस वापस रवाना हुई. ट्रेन 5 बजकर 40 मिनट पर मुनाबाव पहुंच गई. यह ट्रेन रविवार अलसुबह भगत की कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: जयपुर के कश्मीरी परिवारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने शुक्रवार रात को ही यह बता दिया था कि भारत से जाने वाली ट्रेन के लिए पाकिस्तान के दरवाजे खुलेंगे. रात को ही पाकिस्तान रेल मंत्रालय ने कराची से जीरो पाइंट से तक के लिए अपनी ट्रेन रवाना कर दी थी जो भारत से पहुंचे यात्रियों को कराची तक लेकर जाती है. आशंकाओं के बीच धार का यह फेरा तो पूरा हो गया, लेकिन अगला फेरा होगा या नहीं इसकी जानकारी गुरुवार को ही पता चलेगा.