राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धन्यवाद सभा में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले- अगले 3 सालों में हम करेंगे जमकर विकास कार्य - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

बाड़मेर में रविवार को कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. जिसमें बाड़मेर जिले के सभी कांग्रेस नेता मौजूद रहे. वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाषण में कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हमारी सरकार ने लगातार आम आदमी की हर समस्या को दूर करने की कोशिश की है. इस दौरान मंत्री ने लोगों से भी बातचीत की.

Revenue Minister Harish Chaudhary, बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें
बाड़मेर में रविवार को आयोजित की गई धन्यवाद सभा

By

Published : Jan 10, 2021, 9:51 PM IST

बाड़मेर.हाल ही में राजस्थान में पंचायती राज चुनाव परिणाम आने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी लगातार अपने-अपने इलाके में धन्यवाद सभा करके शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय के पास कांग्रेस ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया. कहने को तो बाड़मेर पंचायत समिति के प्रधान ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया था, लेकिन इस सभा में पूरे बाड़मेर जिले के कांग्रेस के नेता नजर आए.

बाड़मेर में रविवार को आयोजित की गई धन्यवाद सभा

जिस तरीके से हाल ही में पंचायती राज चुनाव में बाड़मेर जिले में कांग्रेस को करारा झटका लगा है, क्योंकि प्रधान तो कांग्रेस ने 21 में से 14 बना दिए, लेकिन जिला प्रमुख बना तो लिया पिछली बार से इस बार कम सीटें मिलने के चलते बीजेपी की क्रॉस वोटिंग के भरोसे अपना जिला प्रमुख बनाया है. उसके बाद से ही कांग्रेस लगातार अपने बाड़मेर जिले में संगठन मजबूत करने में लगी है और इसके लिए कांग्रेस लगातार धन्यवाद सभाएं करनी है और बाड़मेर के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से लेकर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन इन सभाओं में जाकर लोगों को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से पिछले 2 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने काम किया है और कोविड 19 के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद की है.

पढ़ें-बाड़मेर में श्री क्षत्रिय युवक संघ की दो दिवसीय बैठक, इन पर हुई चर्चा

इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भाषण में कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हमारी सरकार ने लगातार आम आदमी की हर समस्या को दूर करने की कोशिश की है. 2 सालों में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है और अब इस बार तो पंचायती राज चुनाव में भी हम अच्छे परिणाम आए हैं लिहाजा मैं गांव के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले पंचायती सदस्य और जिला प्रमुख से लेकर जिला परिषद के सदस्यों को ये कहना चाहूंगा कि वो जनता ने जो उन पर भरोसा किया है, उन पर खरा उतरे और अपने गांव के विकास में कोई कमी ना छोड़े क्योंकि गहलोत सरकार गांव को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और उसमें ग्रामीण इलाके से चुने हुए जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details