बाड़मेर.हाल ही में राजस्थान में पंचायती राज चुनाव परिणाम आने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी लगातार अपने-अपने इलाके में धन्यवाद सभा करके शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय के पास कांग्रेस ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया. कहने को तो बाड़मेर पंचायत समिति के प्रधान ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया था, लेकिन इस सभा में पूरे बाड़मेर जिले के कांग्रेस के नेता नजर आए.
जिस तरीके से हाल ही में पंचायती राज चुनाव में बाड़मेर जिले में कांग्रेस को करारा झटका लगा है, क्योंकि प्रधान तो कांग्रेस ने 21 में से 14 बना दिए, लेकिन जिला प्रमुख बना तो लिया पिछली बार से इस बार कम सीटें मिलने के चलते बीजेपी की क्रॉस वोटिंग के भरोसे अपना जिला प्रमुख बनाया है. उसके बाद से ही कांग्रेस लगातार अपने बाड़मेर जिले में संगठन मजबूत करने में लगी है और इसके लिए कांग्रेस लगातार धन्यवाद सभाएं करनी है और बाड़मेर के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से लेकर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन इन सभाओं में जाकर लोगों को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से पिछले 2 सालों में अशोक गहलोत सरकार ने काम किया है और कोविड 19 के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद की है.