राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य गिरफ्तार, थानेदार लाइन हाजिर - bloody conflict in gravel mafia

बाड़मेर के भटाला गांव में शनिवार देर रात बजरी माफियाओं के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था. उस दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई थी. उसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

barmer news  etv bharat news  बजरी माफिया  अवैध बजरी खनन  बाड़मेर में अवैध बजरी खनन  बजरी माफियाओं में खूनी संघर्ष  हिस्ट्रीशीटर की मौत
हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले के मुख्य आरोपी सहित एक अन्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2020, 5:57 PM IST

बाड़मेर.अवैध बजरी के कारोबार को लेकर सिणधरी आरजीटी और गुडामालानी थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. अवैध खनन से पनप रहे बजरी माफियाओं के बीच गाड़ी तोड़फोड़ से शुरू हुआ विवाद, मर्डर तक पहुंच गया. शनिवार देर रात बजरी माफियाओं के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस दरमियान आरजीटी थाने का हिस्ट्रीशीटर रेखाराम मारा गया. उसके बाद गुडामालानी में जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं एसपी के आश्वासन के बाद से शव उठाया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपी के साथ अन्य को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले के मुख्य आरोपी सहित एक अन्य गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर सोमवार को खुलासा करते हुए एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को आपसी विवाद के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर रविवार को गुडामालानी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ित पक्ष का आरोप था कि थानेदार ने पूर्व में दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई. इसमें थानेदार की लापरवाही सामने आने पर आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर में बजरी पर बवंडर, दो गुटों में खूनी संघर्ष...फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत

एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया था, लेकिन अब तक जांच में फायरिंग के तथ्य सामने नहीं आए हैं.

यह भी पढ़ेंःदौसा में बोलेरो पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक की हालत गंभीर

गौरतलब है कि जिले के भटाला गांव में शनिवार देर रात अवैध बजरी खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था, जिसके बाद मृतक के शव को गुडामालानी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से रविवार को जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. उन लोगों ने आरोपियों सहित थानेदार को सस्पेंड करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details