बाड़मेर.अवैध बजरी के कारोबार को लेकर सिणधरी आरजीटी और गुडामालानी थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. अवैध खनन से पनप रहे बजरी माफियाओं के बीच गाड़ी तोड़फोड़ से शुरू हुआ विवाद, मर्डर तक पहुंच गया. शनिवार देर रात बजरी माफियाओं के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस दरमियान आरजीटी थाने का हिस्ट्रीशीटर रेखाराम मारा गया. उसके बाद गुडामालानी में जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं एसपी के आश्वासन के बाद से शव उठाया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम के मुख्य आरोपी के साथ अन्य को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले पर सोमवार को खुलासा करते हुए एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को आपसी विवाद के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर रविवार को गुडामालानी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ित पक्ष का आरोप था कि थानेदार ने पूर्व में दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई. इसमें थानेदार की लापरवाही सामने आने पर आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेर में बजरी पर बवंडर, दो गुटों में खूनी संघर्ष...फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत