बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को कोरोना का कहर इस कदर बरपा कि, दिन शुरू होने के साथ ही यहां 10 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ गए, जिससे उपखण्ड के नाहटा चिकित्सालय में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वहीं एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रसाशन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
यह भी पढ़ें-आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा या पुलिस रिमांड पर भेजने से पहले करें कोरोना टेस्ट: राजस्थान हाईकोर्ट
बता दें कि रविवार को बालोतरा से 157 नमूनों की जांच में वागालोप में 5, मूल की ढाणी में 2, बांकियावास में एक, पतासर में एक और परेलिया में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह नमूने 16 मई को लिए गए थे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र में 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने आमजनों से घर पर रहकर कोरोना से निपटने में सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें-20 लाख करोड़ का पैकेज 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' साबित हुआः खाचरियावास
वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में अधिकतर लोग वो हैं, जो अन्य राज्यों से जिले में आए हुए हैं. इन सभी की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार क्षेत्र में लगातार कोरोना बचाव को लेकर सन्देश देते नजर आ रहे हैं. उपखंड में 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया. वहीं प्रशासन लोगों को घरों में रहने के साथ-साथ सावधानी बरतने का संदेश दे रहा है.