बाड़मेर. जिले में कार्यरत अस्थाई सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) स्वयं सेवकों ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने अस्थाई सिविल डिफेंस स्वय सेवकों को संविदा में लेकर नियमित करने की मांग की. उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम भी ज्ञापन सौंपा और नागरिक सुरक्षा दल के कार्मिकों को अन्य विभागों में भी सेवाएं दिलाने की मांग की.
नागरिक सुरक्षा दल के कार्मिकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बाड़मेर में नागरिक सुरक्षा दल में अपनी निरंतर रूप से सेवाएं प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए ईमानदारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देते आ रहे हैं. हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने सभी विभागों में संविदा कर्मचारियों की सूची मंगवा कर नियमित करने जा रही है, इसलिए हम विज्ञापन के मार्फत बताना चाहते हैं कि नागरिक सुरक्षा दल सन 1962 से अपनी सेवाएं दे रहा है. चाहे कोई भी आपदा हो या महामारी की एचपी में निस्वार्थ भाव से काम किया है. इसके बावजूद भी सिविल डिफेंस जवान इस सूची से बाहर किया जा रहा है.