चौहटन (बाड़मेर).बीजराड़ थाना क्षेत्र में एक किशोर के साथ कुकर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
मृतक के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर को उसका पुत्र घर में बैठा था. इसी दौरान आरोपी उसे घर से बुलाकर ले गया. जिसने सुनसान स्थान पर जर्जर क्वार्टर में उसके पुत्र के साथ कुकर्म किया. जिसके बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.