राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशोरी ने हौद में कूदकर की खुदकुशी, घटना स्थल पर मिला मोबाइल

बाड़मेर में 15 वर्ष की नाबालिग ने पानी के हौद में कूदकर अपनी जान दे दी. हौद के पास ही उसका मोबाइल भी पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किशोरी सुसाइड, बाड़मेर में आत्महत्या, नाबालिग आत्महत्या,  बाड़मेर समाचार,  teen suicide,  suicide in barmer,  minor suicide,  barmer news
किशाोरी ने दी जान

By

Published : Jul 22, 2021, 6:47 PM IST

बाड़मेर. जिले में आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिले के सदर थाना इलाके के डुंगरो के तला में एक 15 साल की बालिका ने पानी के हौद में कूदकर अपनी जान दे दी. नाबालिग ने देर रात अपने घर से 2 किलोमीटर दूर पानी के होद के पास पहुंची और सुसाइड कर लिया. मोबाइल को बाहर रख दिया.

जब परिवार के लोग सुबह बच्ची को ढूंढने लगे तो पता चला कि बच्ची ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद सदर थाना पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पानी के होद से बालिका का शव बाहर निकाला और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए.

पढ़ें:धौलपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज के लोभ में हत्या का आरोप

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार रात को डूंगरा का तला गांव की ढाणी में परिजन और 15 साल की बालिका घर पर सो रही थी. ऐसा बताया जा रहा कि रात 2 बजे के आसपास मोबाइल लेकर ढाणी से करीब 2 किलोमीटर चली गई और वहां पर आत्महत्या कर ली.

परिवार वाले जब सुबह जागे तो बच्ची नहीं थी तो उसके बाद परिवार के लोगों ने आसपास ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली. सुबह जब हौद पर गांव के लोग पानी भरने गए तो वहां मोबाइल मिला और बालिका का शव तैरता मिलता रहा रहा था. मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार यह बात पता नहीं चल पाई है कि आखिर नाबालिग ने आत्महत्या क्यों की. बरहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में परिवार की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details